The Raja Saab Box Office:मंडे टेस्ट में दिखाया दम या निकल गई 'राजा साब' की हेकड़ी; जानिए चौथे दिन का कलेक्शन - The Raja Saab Box Office Day 4: prabhas Sanjay Dutt Malavika Nidhhi Boman Irani Film Collection On 1st Monday
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
फिल्म 'द राजा साब' ने 09 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई जब बॉक्स ऑफिस पर हर तरफ 'धुरंधर' का हल्ला है। रिलीज के दूसरे ही दिन यह 100 करोड़ी बन गई। मगर, इसके बावजूद यह फिल्म उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जैसा लोग इससे उम्मीद लगाए बैठे थे। जानिए आज मंडे टेस्ट में इसने कितने नंबर बटोरे हैं?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

द राजा साब - फोटो : यूट्यूब
पिछले तीन दिनों का कलेक्शन कितना रहा?
फिल्म 'द राजा साब' मेगा बजट फिल्म है, जो पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की गई है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अर्धशतक लगाकर शानदार अंदाज में शुरुआत की थी। मगर, दूसरे ही दिन से फिल्म ठंडी पड़ गई। वीकएंड पर बेशक इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली हो, मगर इसका बॉक्स ऑफिस कारोबार बहुत प्रभावित करने वाला नहीं रहा।
फिल्म 'द राजा साब' ने रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को पेड प्रिव्यू से 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे। शुक्रवार 09 जनवरी को ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 53.75 करोड़ रुपये रही। शनिवार को दूसरे दिन कमाई में गिरावट दर्ज हुई और कलेक्शन 26 करोड़ रुपये रहा। रविवार की छुट्टी में भी इसमें बढ़त की जगह गिरावट देखी गई और तीसरे दिन की कमाई 19.1 करोड़ रुपये रही। विज्ञापन विज्ञापन

द राजा साब - फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas
चौथे दिन कितनी रही कमाई?
वीकएंड के बाद 'द राजा साब' धड़ाम से गिरी है। इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आज पहले सोमवार को यानी चौथे दिन इस फिल्म ने 4.77 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 112.77 करोड़ रुपये हो चुका है। वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट होती है, मगर 'द राजा साब' की कमाई चौथे ही दिन इतनी कम हो गई है कि आगामी दिनों में बॉक्स ऑफिस का भविष्य कमजोर ही नजर आ रहा है।

द राजा साब - फोटो : एक्स
लागत के हिसाब से प्रदर्शन
प्रभास अभिनीत फिल्म को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 400 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। लागत के हिसाब से दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का प्रदर्शन कारोबार बेहतर नहीं माना जा सकता है। आगामी शुक्रवार (16 जनवरी) को कई और नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनसे 'द राजा साब' का मुकाबला होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी या नहीं?

'द राजा साब' - फोटो : इंस्टाग्राम@rajasaabmovie
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म के लेखक भी वही हैं। इस फिल्म को टी.जी. विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है।